गया, मई 8 -- शहर में चलने वाले ऑटो और ई-रिक्शा में सवार होने वाले यात्रियों से निर्धारित किराए से ज्यादा भाड़ा वसूली किये जाने की शिकायत पर जिला परिवहन विभाग की ओर से विशेष जांच की जा रही है। इसी के तहत ज्यादा किराया लिए जाने की शिकायत पर आठ ऑटो व ई-रिक्शा को जब्त किया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि डीटीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को बिपार्ड मुख्य गेट स्थित सड़क पर ऑटो व ई-रिक्शा की जांच टीम को लगाया गया। जांच के दौरान ऑटो व ई-रिक्शा में बैठे यात्रियों से भाड़े वसूली के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान ज्यादा किराया लिए जाने की शिकायत पर चार ऑटो व ई-रिक्शा को जब्त किया गया। जब्त किए गए ऑटो व ई-रिक्शा चालकों से जुर्माने की वसूली की प्रक्रिया की जा रही है। मंगलवार को भी जांच अभियान में चार ऑटो जब्त किया गया था। जांच अभियान के दौर...