उरई, नवम्बर 16 -- जालौन। शराब के नशे में देवनगर चौराहे पर वाहन के इंतजार में खड़े यात्रियों से अभ्रदता करने और उनके साथ विवाद करने की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदवां निवासी आयुष कुमार शनिवार की देर शाम शराब के नशे में देवनगर चौराहे पर खड़ा था। शराब के नशे में वह चौराहे पर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले लोगों के साथ विवाद करने लगा। जब वहां मौजूद लोगों ने समझाना चाहा तो उनके साथ गाली, गलौज करते अभद्रता करने लगा। जिसकी सूचना वहां माजूद लोगों ने कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...