अयोध्या, अगस्त 29 -- अयोध्या, संवाददाता। रेलवे बुकिंग काउंटर पर यात्रियों से टिकट किराए का अधिक दर वसूली का खेल लंबे समय से जारी है, लेकिन गुरूवार को मामला सामने आ गया। उत्तर रेलवे लखनऊ के सहायक वाणिज्य प्रबंधक विनीत कटियार और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विनोद यादव ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर पर औचक चेकिंग की। चेकिंग में दो महिला बुकिंग क्लर्क द्वारा किराए से अधिक वसूली मिली और पांच एटीवीएम मशीन पर ओवर चार्जिंग का मामला पकड़ा गया। रेलवे टीम की छापेमारी से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया बुकिंग क्लर्क व एटीवीएम मशीन के कर्मचारियों पर कार्रवाई होना तय बताया जा रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी के निर्देश पर गुरूवार को सहायक वाणिज्य प्रबंधक और व सीएमआई ने अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के बुकिंग क...