सीवान, जून 11 -- सीवान। वाहनों में यात्रियों से नियमित किराए से अधिक रकम वसूली जा रही है। कई बार जब यात्री विरोध करते हैं। तो उनके साथ बहस और झगड़े की नौबत आ जाती है। इस स्थिति को लेकर आम जनता का कहना है कि प्रशासन की ओर से सख्त कदम नहीं उठाए जाने के कारण चालकों की मनमानी लगातार बढ़ रही है। कई यात्रियों ने शिकायत की है कि जब वे तय किराए से अधिक रकम देने से मना करते हैं, तो वाहन चालक उनसे बदसलूकी पर उतर आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...