बलरामपुर, जुलाई 6 -- तुलसीपुर, संवाददाता। तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बरसात होने पर टीन शेड का पानी यात्रियों के ऊपर गिरता रहता है। जिससे यात्री अपनी सामान व खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आते हैं। बरसात शुरू होते ही यहां यात्रियों की समस्या बढ़ जाती है। लंबी लागत से बनाई गई टीनशेड यात्रियों को बरसात से बचाने में अक्षम साबित हो रहा है। तुलसीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-2 पर यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है। बरसात के समय यहां बने टीनशेड का सारा पानी यात्रियों के ऊपर गिरता रहता है, जिस कारण उन्हें खासा परेशानी उठानी पड़ती हैं। इसको लेकर रेल विभाग के प्रति यात्रियों में आक्रोश है। सुनील कुमार, राकेश कुमार पांडेय, अशोक कुमार यादव, राधेश्याम चौरसिया सहित तमाम यात्रियों ने बताया कि ट्रेन के इंतजार के समय यदि बरसात शुरू ...