प्रयागराज, अप्रैल 4 -- उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में पिछले वित्तीय वर्ष में अनियमित सफर पर मुसाफिरों पर कार्रवाई कर रेलवे को 82.63 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। मंडल के स्टेशनों पर ट्रेनों में 12 लाख से ज्यादा यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।वित्तीय वर्ष 2023-24 में चेकिंग अभियानों की बात करें तो ट्रेनों में 12 लाख से अधिक यात्रियों को बिना टिकट, अनियमित टिकट, बिना बुक सामान और गंदगी फैलाते हुए पकड़ा गया। छह लाख चार हजार 480 यात्री बिना टिकट पकड़े गए। इन यात्रियों से 50.79 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल किया गया। छह लाख पांच हजार 58 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इन लोगों से 31.53 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया। बिना बुक सामान के साथ 7161 यात्रियों से कुल 11 लाख 83 हजार 85 रुपये और गंदगी फैलाने वाले 15,96...