समस्तीपुर, अप्रैल 25 -- हसनपुर। अमृत भारत की सिटी बजते ही हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर इन्तजार कर रहे लोगों में काफी प्रसन्नता देखी गई। ज्यों ही ट्रेन स्टेशन पर रूकी, हसनपुर वासियों ने ताली बजा कर बीच अमृत भारत का स्वागत किया। इस दौरान युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। ट्रेन में चढ़ते ही लोगों के चेहरे से प्रसन्नता झलक रही थी। पहला दिन 13 यात्रियों ने टिकट लेकर ट्रेन में सफर किया। इस बाबत टिकट प्रबंधक ने बताया कि 925 रुपये की बुकिंग हुई। अमृत भारत ट्रेन हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर 2 बज कर 49 मिनट में पहुंची और 2 बज कर 51 मिनट में खुल गई। इससे पूर्व हसनपुर सकरी रेल परियोजना के बिथान स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन 12 बज कर 51 मिनट में हसनपुर रोड जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। इसमें भी करीब 60 लोगों ने टिकट लेकर ट्रेन में सफर किया। इस दौरान स्थानीय या...