रायबरेली, जून 20 -- ऊंचाहार,संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर तैनात कर्मचारी पर यात्रियों ने नशे की हालत में ड्यूटी किए जाने का आरोप लगाया है। यात्रियों का कहना है कि टिकट काउंटर के अंदर बैठे कर्मचारी यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करते है। यात्रियों का आरोप है कि उक्त कर्मचारी के पक्ष में जीआरपी पुलिस भी पहुंच जाती है और यात्रियों से वह लोग भी अभद्रता करने लगते है। स्टेशन पर हंगामा करने वाले यात्रियों को स्टेशन अधीक्षक ने समझा-बुझाकर शांत कराया। शुक्रवार को ऊंचाहार आरक्षण टिकट खिड़की पर टिकट बनाने वाले रेलवे कर्मचारी ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में होने के कारण टिकट न बनाने का आरोप है। इससे टिकट काउंटर के बाहर गर्मर्ी के बीच खड़े यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। जबकि उक्त रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन हजारों लोग यहां प...