जमशेदपुर, सितम्बर 30 -- जमशेदपुर। यात्रियों को स्वच्छ और गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए रेलवे में पेंट्रीकार और बेस किचन जांच का अभियान शुरू है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत दक्षिण पूर्व जोन से चक्रधरपुर समेत अन्य मंडल में खानपान मामले की जांच का आदेश हुआ है। इससे बेस किचन, फूड प्लाजा, कैंटीन, रेस्टोरेंट एवं अन्य स्टॉल की सफाई पर जोर दिया जा रहा है। वहीं, जांच के दौरान प्रतिष्ठान का खाद्य लाइसेंस, कर्मचारियों की चिकित्सा प्रमाण पत्र और खाद्य सामग्री रखने और पहुंचने के व्यवस्था के साथ एक्सपायरी पर रेलवे सुपरवाइजर की नजर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...