अयोध्या, सितम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि बुधवार को एयरपोर्ट पर 'यात्री सेवा दिवस आयोजित किया जाएगा। अयोध्या एयरपोर्ट के लिए यह खास अवसर होगा, क्योंकि पहली बार यात्रियों की विशेष अंदाज में मेहमान नवाजी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और बाधा रहित सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रतिबद्व है। यह बातें निदेशक ने मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता में कही। उन्होंने बताया कि यात्री सेवा दिवस पर पहली फ्लाइट से आने वाले यात्रियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा और एयरपोर्ट पर दिनभर देशभक्ति के गीतों की धुन बजाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन का सम्मान किया जाएगा और एक पेड़ मां के नाम थीम पर यात्रियों के साथ पौधरोपण भी होगा। उन्होंने बता...