बरेली, जुलाई 11 -- फोटो संख्या 03 मीरगंज, संवाददाता। हाईवे पर अचानक आए सांड़ को बचाने के प्रयास में यात्रियों को लेकर जा रही मैजिक बेकाबू होकर गड्ढे में गिर गई। जिससे मैजिक में बैठे यात्री घायल हो गए। हरदोई के कुछ लोग काम करने शुक्रवार को मैजिक से पंजाब के लुधियाना जा रहे थे। रात में 7.30 बजे मीरगंज के नजदीक अचानक सांड़ हाइवे पर आ गया। चालक ने सांड़ को बचाने की कोशिश की। जिससे मैजिक बेकाबू होकर रोड किनारे गड़्ढे में गिर गई। जिससे मैजिक में बैठे आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मीरगंज कस्बा में प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से मैजिक को गड्ढे से निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया यात्रियों को मामूली चोट लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...