अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। रामपथ पर ई- बसों से यात्रियों को सफर अब आसान होगा। यात्रियों को ज्यादा देर तक बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेग, बल्कि हर 10 मिनट पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इसके अलावा अयोध्या- मेडिकल कॉलेज मार्ग पर हर 15 मिनट पर बसों की उपलब्धता यात्रियों को स्टापेज पर सुनिश्चित होगी। बसों के संचालन के लिए नई समय सारिणी तैयार कर ली गई है और यात्री हित में संचालन के लिए लागू भी करने का दावा किया जा रहा है। अयोध्या सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की ओर से रामनगरी में 17 ई- बस सेवाएं संचालित की जा रही हैं। कुल दो मार्गों पर ई- बसों को चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम रूट पर लता चौक, श्रृंगार हाट, हनुमानगढ़ी, श्रीराम हॉस्पिटल, टेढ़ी बाजार, उदया चौराहा, अमानीगंज, साहबगंज, गुदड़ी बाजार, नियावां, रिकाबगंज, बस स्ट...