भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर। श्रावण को लेकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और उल्टा पुल पर रात को भी श्रद्धालु बस से उतरते हैं। लेकिन ऐेसे यात्रियों को खासकर रात के समय उचक्कों के द्वारा परेशान किया जा रहा है। इस मामले को लेकर कई यात्रियों ने रात्रि गश्त कर रही पुलिस की टीम को शिकायत की है। हालांकि रात के समय अक्सर स्थानीय थाना की पुलिस गश्त गाड़ी रहती है। लेकिन पुलिस गाड़ी के नहीं रहने पर यात्रियों को परेशान करने का काम कुछ उचक्के करते हैं। इस तरह के मामलों को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेने का दिशा-निर्देश गश्त कर रही पुलिस की टीम को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...