भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। यूटीएस ऑन मोबाइल एप को लेकर भागलपुर स्टेशन पर सोमवार को यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत 72 यात्रियों के मोबाइल में यह एप इंस्टॉल कराया गया। जागरूकता अभियान का नेतृत्व सीएमआई फूल कुमार शर्मा ने किया। इस जागरूकता अभियान के तहत यात्रियों को इस एप के इस्तेमाल के बारे में विस्तृत तरीके से जानकारी दी गई। यात्रियों को होने वाले तकनीकी दिक्कतों को दूर किया गया। यात्रियों को विस्तार पूर्वक बताया कि कैसे कम समय में मोबाइल से टिकट ले सकते है। यह एप काफी आसानी से काम करता है। यूजर इसे सरलता पूर्वक संचालन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...