लखीसराय, फरवरी 28 -- यात्रियों को यातायात की के लिए कठिनाइयां झेलनी पड़ रही प्रखंड और नगर परिषद के मुख्यालय सूर्यग-सजय़ा बाजार में यात्रियों को परिवहन की सुविधा आधी अधूरी रहने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। एनएच 80 से यह भागलपुर, मुंगेर और लखीसराय से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा नवादा, शेखपुरा, बरबीघा, बिहारशरीफ, सिकंदरा और जमुई से भी जुड़ा हुआ है। अधिकांश सैकड़ों यात्री एनएच 80 से ही यात्रा करते हैं। नगर और प्रखंड मुख्यालय के अलावा इर्द गिर्द इलाके, टाल तथा शाम्हो दियारा क्षेत्र के यात्री प्रतिदिन एनएच 80 सड़क व रेल मार्ग से यात्रा करते हैं। इनके अलावा सामानों को बाहर से भेजा और मंगाया जाता है। पथ परिवहन की बसें अब एक भी नहीं चल रही हैं। यहां तक कि लोकल बसें भी नहीं चल रही हैं। ये लोकल बसें मुंगेर से सूर्यगढ़ा होते हुए लखीसराय,सिकंदरा और जमुई त...