प्रयागराज, जनवरी 16 -- रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कानपुर सेंट्रल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है। इससे प्रयागराज और आसपास के यात्रियों को मुंबई आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी। गाड़ी संख्या 04151/04152 का संचालन सीमित अवधि के लिए किया जाएगा। वहीं गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक शुक्रवार को 30 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक कुल पांच फेरे लगाएगी, जबकि गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक शनिवार को 31 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। यह विशेष ट्रेन प्रयागराज जंक्शन सहित फतेहपुर, सिराथू, भरवारी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल आदि प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में कुल 24 डिब्बे होंगे, जिनमें स्लीपर, सामान्य तथा वातानुकू...