सिमडेगा, अप्रैल 16 -- बानो, प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के दावे किए जाते हैं। लेकिन यह दावे बानो की सड़कों पर टांय टांय फिस नजर आती है। यहां के सड़कों में वाहन चालक लापरवाह होकर यात्रियों को भेड़ बकरियों की तरह ठूंस ठूंस कर खूलेआम वाहन का परिचालन कर रहे हैं। इतना ही नहीं वाहन की छत में भी स्कुली छात्रों को बैठाया जा रहा हैं। ऐसे वाहनों के चालक सीट बेल्‍ट तक लगाना जरुरी नहीं समझते। इसे रोकने की दिशा में विभाग और पुलिस प्रशासन कोई सकारात्‍मक कदम नहीं उठा रही है। लोगों ने कहा कि पुलिस और विभाग यातायात नियमों का पालन करने की बात कहते हुए सिर्फ बाईक चालकों पर ही जुर्माना वसूलते हैं। वहीं यात्री वाहनों पर इस दिशा में कोई सकारात्‍मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...