जमशेदपुर, जून 20 -- बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने पर टाटानगर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में वैकल्पिक उपाय भी किया। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हेल्पडेस्क खोलकर और पूछताछ केंद्र से उद्घोषणा कर यात्रियों को रेलवे द्वारा आपात स्थिति में संचालित बस से कांड्रा जाकर दूसरे मार्ग की ट्रेनों पर सवार होने की जानकारी दी जा रही थी। इससे कांड्रा स्टेशन पर अतिरिक्त रेलकर्मी तैनात हुए थे, जो कुर्ला, भुज, मुंबई दुरंतो, आरा साउथ बिहार और जगदलपुर की ट्रेनों से उतरे यात्रियों को टाटानगर स्टेशन पहुंचा रहे थे। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 3.30 बजे से देर रात तक बस ने टाटानगर और कांड्रा स्टेशन का 10-12 चक्कर लगाया है, ताकि बदले मार्ग पर चल रही ट्रेनों के यात्रियों को दिक्कत न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...