गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर,मुख्य संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी सहूलियत दी है। 22 से 26 सितंबर तक विभिन्न तारीखों में निरस्त 63 ट्रेनों में कटौती की गई है। अलग-अलग तारीखों में 14 प्रमुख ट्रेनें बहाल कर दी गई हैं। दरअसल आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने 14 सितंबर के अंक में 'त्योहारी सीजन में ब्लॉक ने बिगाड़ी तीन लाख यात्रियों की यात्रा शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर में बताया था कि एनआई के चलते पांच दिनों तक 63 ट्रेनों के निरस्त रहने से करीब सवा लाख यात्रियों की कंफर्म सीट उनके हाथ से चली गई। सबसे अधिक दिक्कत मुम्बई और दिल्ली से आने वाले यात्रियों को है। दशहरा के समय लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है। ट्रेनों में मारामारी रहती है। यहां सुविधा तो दूर की बात ट्रेनें ही निरस्त कर दी गई हैं। ट्रेनों के निरस्त होन...