सीवान, सितम्बर 29 -- सीवान। स्थानीय रूट पर संचालित अमृतसर से कटिहार को जाने वाली ट्रेन नंबर 15708 की बोगी में सवार यात्रियों को परेशान कर इनसे रुपये मांगने के आरोप में आरपीएफ ने दो किन्नरों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद यात्रियों को परेशान करने वालों हड़कंप है। बताया गया कि रविवार को उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपराधिक गतिविधि निगरानी की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी आम्रपाली एक्सप्रेस के सामान्य कोच में यात्रियों को परेशान कर रुपये मांगते दो किन्नर दिखायी दिए। इनमें नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढ़ाला निवासी राजू व रेमी भारती शामिल है। इनके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...