हरिद्वार, दिसम्बर 8 -- रेलवे के मेगा ब्लॉक के चलते हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सोमवार को यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दून और ऋषिकेश जाने वाली कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट करने के बावजूद रेलवे प्रशासन शटल बस की सुविधा उपलब्ध नहीं करा सका। नतीजतन, बड़ी संख्या में यात्री अपने स्तर पर वाहनों की व्यवस्था करने के लिए इधर-उधर भटके। रेलवे स्टेशन परिसर पर परिवारों के साथ भटकते यात्रियों की लंबी कतारें नजर आईं। सोमवार को भीमगोड़ा कुंड और काली मंदिर के बीच रेलवे ब्रिज-39 के सुधारात्मक कार्य के चलते देहरादून और ऋषिकेश की ओर जाने वाली 26 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड और शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया गया। इनमें से सात ट्रेनें हरिद्वार तक ही आईं। बाकी सात ट्रेनों का संचालन हरिद्वार स्टेशन से किया गया। इन 14 ट्रेनों में से 10 दून, ...