गिरडीह, अगस्त 8 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पथ पर महुआर के पास शीशम का पेड़ तेज हवा और बारिश के कारण मुख्य सड़क पर झुक गया है। अब यह पेड़ खतरे को निमंत्रण दे रहा है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र चौधरी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है लेकिन वन विभाग द्वारा इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी है। तेज हवा के साथ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से यह पेड़ मुख्य सड़क पर गिरकर धाराशायी हो सकता है। जिससे मार्ग अवरुद्ध होने के साथ-साथ एनएच पथ पर फर्राटा भरने वाले वाहनों एवं राहगीरों के लिए घातक भी हो सकता है। सड़क के किनारे यह पेड़ मुख्य मार्ग के बीच में झुका हुआ है। आते-जाते वाहनों के इस पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता है। खासकर रात में सफर करने वाले वाहनों के लिए यह पेड़ काफी...