सीवान, अप्रैल 28 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर रविवार की सुबह ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्रियों को जंक्शन से पंद्रह घंटे तक गोरखपुर जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं मिली। यात्री गोरखपुर, देवरिया, चौरी-चौरा सहित अन्य स्टेशन जाने के लिए गाड़ियों के आने का घंटों इंतजार करते हुए। हालात यह रहा कि विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री बैठकर या सोकर अपना समय बीताए। सबसे अधिक परेशानी परिवार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को हुई। ट्रेनों की देरी, निस्तीकरण व मार्ग परिवर्तन के कारण बुजूर्ग भी परेशान रहे। बताया गया कि सीवान जंक्शन से गोररखपुर जंक्शन के लिए पहली ट्रेन रविवार की अहले सुबह 2.12 बजे बरौनी से चलकर लखनऊ को जाने वाली गाड़ी संख्या 15203 लखनऊ-बरौनी रही। हालांकि, इस बीच रूट...