नई दिल्ली, फरवरी 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। ऑटो में बैठाकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों अभिषेक, हरप्रीत सिंह और अरुण उर्फ ​​भोंडा के पास से पांच मोबाइल, एक ऑटो और कैंची बरामद हुई है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 1600 से ज्यादा ऑटो की जांच की और संदिग्ध ऑटो की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि 18 फरवरी की देर रात आरके पुरम थाना पुलिस को लूट की सूचना मिली। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ टेंपो में छतरपुर जा रहा था। आईआईटी फ्लाईओवर पर उनके टेंपो का टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद उन्होंने छतरपुर जाने के लिए ऑटो बुक किया। ऑटो में दो लोग पहले से बैठे थे। वह भी ऑटो में बैठकर चल दिया। आरोपियों ने आरके पुरम सेक्टर 12...