कोडरमा, फरवरी 15 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। यात्रियों के सुविधा व सुगम आवागमन के मद्देनजर धनबाद-नेता जी सुभाष चंद्र बोस-पारसनाथ-हजारीबाग-कोडरमा-गया- पंडित दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज के रास्ते कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी। इसमें 03063 हावड़ा -टूंडला स्पेशल 15 व 22 फरवरी को, 03035 हावड़ा -टूंडला स्पेशल 23 फरवरी को, 03064 टूण्डला- हावड़ा स्पेशल 17 व 24 फरवरी को व 03036 टूण्डला- हावड़ा स्पेशल 25 फरवरी हो चलायी जायेगी। उक्त जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...