गोरखपुर, अप्रैल 24 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा के यात्रियों को मौसम की मार से बचाने और ज्यादा सहूलियत उपलब्ध कराने लिए महानगर की विभिन्न सड़कों पर 39 बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। गैलेंट समूह की मदद से इन बस क्यू शेल्टर का निर्माण होगा, जिसके लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। इसके पूर्व 10 स्थानों पर नगर निगम ने अपनी विज्ञापन नीति के तहत बस क्यू शेल्टर का निर्माण किया है। साल 2027 तक महानगर की सड़कों पर इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा के रूप में 100 इलेक्ट्रिक बसें संचालित करने की योजना है। पहली किस्त में मिली 25 इलेक्ट्रिक सिटी बसे फिलहाल सेवाएं दे रही हैं। 25 बसें और आने वाली हैं। बसों का संचालन महेसरा डिपो से गोरखनाथ, कचहरी, पैडलेगंज और नौसढ़ होते हुए खजनी, कौड़ीराम, सिकरीगंज, मोतीराम अड्डा, नौका विहार आदि रूटों ...