प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने प्रयागराज जंक्शन और छिवकी रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण किया। खानपान स्टॉलों की जांच में लापरवाही सामने आई। यात्रियों के लिए कम दाम पर बेचे वाला भोजन का पैकेट(जनता खाना) नहीं मिला। जंक्शन पर 15 खानपान स्टालों पर पांच लाख रुपये और छिवकी स्टेशन पर आठ खानपान स्टाल संचालकों पर तीन लाख जुर्माना लगाया। इस निरीक्षण के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल गुप्ता व दिनेश कुमार मौजूद रहे। प्रयागराज जंक्शन पर करीब 35 खानपान के स्टॉल और रेस्टोरेंट हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने जंक्शन पर नीलम एएस सेल्स, ललिता देवी एवं आरके फ़ूड प्रोडक्ट्स में गंदगी, जनता खाना की अनुपलब्धता और मानको की अनदेखी पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और जुर्माना लगय...