सीवान, अप्रैल 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रशासन ने ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन करेगी। गाड़ी संख्या 05742/05741 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया छपरा, सीवान, देवरिया का संचलन न्यू जलपाईगुड़ी से 18 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को तथा अयोध्या कैंट से 19 मई से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को 07 फेरों के लिए निम्नवत किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया छपरा ,सीवान,भटनी ,देवरिया का संचलन गुवाहाटी से 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को तथा श्री गंगानगर से 25 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। उक्त जानकारी वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने दी। बता...