नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- जम्मू-कश्मीर के कटरा-संगलदान सेक्शन पर स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। यह खंड 272 किमी लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लाइन (USBRL) का हिस्सा है, जो कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। आज ट्रायल रन चिनाब नदी पर बने ब्रिज के उद्घाटन की फाइनल तैयारियों के तहत हुआ, जो कटरा-संगलदान सेक्शन में आता है। मालूम हो कि यह दुनिया के सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी इस ब्रिज पर ट्रेन में सफर भी करेंगे। इसके बाद वह कटरा से कश्मीर के लिए पहली ट्रेन को रवाना करेंगे, जिससे कटरा और बारामूला के बीच ट्रेन सेवा शुरू होगी और कश्मीर देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगा। यह...