मुख्य संवाददाता, जून 2 -- पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Jayprakash Narayan International Airport, Patna) पटना के टर्मिनल भवन को तीन जून से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस टर्मिनल बिल्डिंग का लोर्कापण 29 मई को किया था। एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सभी विमानन कंपनियों को इस बाबत सूचित कर दिया गया है कि वे नई टर्मिनल बिल्डिंग से सेवाएं शुरू करने के लिए तैयारी करें। इसके बाद विमानन कंपनियां टिकट काउंटर, कार्यालय व जरूरी साधनों को नए टर्मिनल भवन में शिफ्ट कर रही हैं। रविवार को टर्मिनल भवन के एक एयरोब्रिज के पास एक विमान को लाकर उसकी स्थिति की भी जांच की गई। टर्मिनल भवन से जुड़े एक एयरोब्रिज की सुविधा भी जल्द शुरू होगी। परिसर में सुरक्षा बिंदुओं को निर्धारित कर सीआईएसएफ के द्वारा अफसरों...