नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता। जम्मू एवं पंजाब के विभिन्न इलाकों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए उत्तर रेलवे की ओर से लगातार विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। शनिवार को जम्मू एवं उधमपुर से तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाई गईं जबकि रविवार के लिए भी पांच विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करने की घोषणा उत्तर रेलवे ने की है। इसके अलावा अमृतसर से चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त भी किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से जम्मू के कई इलाकों, अमृतसर, बठिंडा, उधमपुर आदि स्थानों पर हमले किए जा रहे हैं। इन स्थानों पर एयरपोर्ट बंद होने के चलते विमानों का परिचालन बंद हो रखा है। ऐसे में केवल रेल सेवा के जरिये ही वहां से लोगों को निकाला जा रहा है। इसके लिए उत्तर रेलवे की ओर से लगातार विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है...