नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- Paytm Checkin Launched: Paytm ने अपने लाखों यूजर्स को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, पेटीएम ने अपने नए एआई ट्रैवल ऐप, पेटीएम चेकइन (Paytm Checkin), को लॉन्च किया है। इसी के साथ, पेटीएम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को एक डेडिकेटेड ऐप के जरिए यात्रा में शामिल कर दिया है। इस ऐप से लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। ऐप का उद्देश्य लोगों की यात्रा की योजना बनाने, बुकिंग करने और उसका अनुभव करने के तरीके को नए सिरे से परिभाषित करना है। कैसे काम करेगा ऐप और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स हैं, चलिए जानते हैं...ऐप में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स कंपनी का कहना है कि, पेटीएम चेकइन के साथ, यात्रा की योजना बनाना एक इंटरैक्टिव अनुभव बन जाता है। इसका इन-ऐप एआई असिस्टेंट यूजर्स के सवालों को समझता है, जिसे यूजर सरल बातचीत के माध्यम से ...