हरिद्वार, जून 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। बुधवार को सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 04328 हरिद्वार से दिल्ली और ट्रेन संख्या 04327 दिल्ली से हरिद्वार का 18 जून से 20 जून तक संचालन होगा। ट्रेनों का दोनों तरफ से रोजाना 03 -03 फेरों का संचालन किया जाएगा। ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे। हरिद्वार से दिल्ली के मध्य रूड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, मोदीनगर, गाजियाबाद एवं दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर ठहराव रहेंगे। साथ ही समर स्पेशल ट्रेन संख्या 04330 हरिद्वार से लखनऊ का 18 जून और 20 जून तक को कुल दो फेरों का संचालन किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04329 लखनऊ से हरिद्वार का 19 जून और 21 जून को कुल दो फेरों का...