कटिहार, जनवरी 31 -- कटिहार, एक संवाददाता रेल सेवाओं के विस्तार की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता के तहत, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-2025 में अब तक कई नई ट्रेनों की शुरूआत की हैं। चालू वित्त वर्ष के दौरान पूसी रेलवे ने लगभग छह जोड़ी नई ट्रेनों की सेवाएं शुरू की है। पूर्वोत्तर सीमांत रेल के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि तेज़ यात्रा का विकल्प प्रदान करने के लिए गुवाहाटी-उत्तर लखिमपुर-गुवाहाटी जन शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया। कम दूरी के यात्रियों की सेवा के लिए गुवाहाटी-न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर, अरुणाचल प्रदेश में कनेक्टिविटी को बढ़ावा प्रदान करने के लिए तिनसुकिया-नाहरलगुन-तिनसुकिया एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया गया। इसके अतिरिक्त, आनंद विहार टर्मिनल-राधिकापुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस की शुर...