देहरादून, जुलाई 7 -- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री दिनेश पंत ने सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसके माध्यम से उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए बीएस- 6 मानक की एक हजार नई बसें खरीदने, दस इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की मांग की। इसके अलावा बताया कि वर्तमान में रोडवेज में संचालित 748 बसें 2016 और 2019 में खरीदी गई थीं। जिनकी अधिकतम सेवा आयु 2027 से पहले पूरी हो रही है। इस स्थिति में यदि समय रहते नए वाहनों की खरीद सुनिश्चित नहीं की गई तो अर्द्धकुम्भ जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन में यातायात प्रबंधन, आपदा नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा में भारी कठिनाई आ सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...