चम्पावत, मई 31 -- डीएम नवनीत पांडे ने परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता एवं यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि बसों की फिटनेस के बावजूद कोई भी बस मार्ग में खराब न हो, इसके लिए पूर्व से ही तकनीकी निरीक्षण और समय-समय पर मशीनी जांच की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा कि यदि तकनीकी अथवा अन्य कारणों से बस में कोई फॉल्ट उत्पन्न होता है, तो रिकवरी वाहन की त्वरित व्यवस्था की जाए। साथ ही यात्रियों को तत्काल वैकल्पिक बस सुविधा उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी स्टेशन पर बस का अनावश्यक हॉल्ट (ठहराव) न हो, जिससे यात्रियों को विलंब या असुविधा न हो। डीएम ने पुराने शेड्यूल की समीक्षा कर आवश्यकता अनुसार उसमें आवश्यक...