गया, अक्टूबर 28 -- छठ महापर्व संपन्न होने के बाद अपने घरों से गंतव्य के लिए वापस लौटने वालों की ट्रेनों और प्लेटफॉर्मों पर उमड़ी भीड़ के बीच यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा व सेवाओं की निरंतरता बनाए रखें। भीड़ के दौरान कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इस पर चौकसी बनाए रखें। छठ पर्व के पश्चात व्यवस्था के लिए डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में यह बातें कही। बैठक में उन्होंने गया जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए विशेष चौकसी बढाने का निर्देश दिया है। उन्होंने डीडीयू रेल मंडल में मुख्यालय में अपने सभी डिविजनल अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से गया जंक्शन के अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था तथा सहायता से संबंधित कई विशेष निर्देश दिए। बताया गय्या कि इ...