गाजीपुर, जून 27 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नवागत आरपीएफ कमांडेंट दानापुर मंडल उदय सिंह पवार ने शुक्रवार को आरपीएफ थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। कहा कि सुरक्षा को लेकर दिलदारनगर रेलवे स्टेशन और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कमांडेंट ने आरपीएफ बैरेक का जायजा लिया। इस दौरान कहा कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के साथ महिला यात्रियों की सुरक्षा भी प्राथमिकता है। महिला सुरक्षा के लिए सहेली टीम गठित है जो हमेशा निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि नान स्टॉप ट्रेनों में चेनपुलिंग और शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जवानों को विभिन्न स्टेशनों पर मुस्तैद किया गया है। अब तक चेन पुलिंग में 115 लोगों को गिरफ्तार कर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। दिलदारनगर स्ट...