गोरखपुर, दिसम्बर 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता राजकीय रेलवे पुलिस में नियुक्त नवागंतुक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सोमवार को जीआरपी पुलिस लाइन के सभाकक्ष में कैप्सूल कोर्स द्वितीय बैच की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवागंतुक पुलिस कर्मियों को राजकीय रेलवे पुलिस की कार्यशैली, जिम्मेदारियों व यात्रियों से व्यवहार संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे देश की परिवहन व्यवस्था की लाइफ लाइन है। इसके माध्यम से प्रतिदिन करोड़ों यात्री यात्रा करते हैं। यात्रियों की सुरक्षा एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करना राजकीय रेलवे पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य की प्राप्ति के ल...