जमुई, दिसम्बर 22 -- झाझा,निज संवाददाता आरपीएफ अपनी भूमिका के प्रति पूरी तरह सजग है और सीमित संसाधनों में भी बेहतर सुरक्षा देने का हमेशा प्रयास रहता है। हालिया दिनों में मेनलाइन आसनसोल-पटना रेल सेक्शन की टे्रनों से भारी मात्रा में कभी कैश, तो कभी आर्म्स या फिर गांजा या शराब की तस्करी के कई मामले सामने आए होने को ले मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों पर उक्त कथन था पूर्व मध्य रेलवे जोन,हाजीपुर के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (पीसीएससी) अमरेश कुमार का। पीसीएससी श्री कुमार सालाना रूटिन के तहत आरपीएफ बल संग सुरक्षा सम्मेलन करने को ले रविवार को झाझा पहुंचे थे। झाझा स्थित आरपीएफ बैरक के परिसर में सुरक्षा सम्मेलन करने के बाद उन्होंने बैरक के हाल-हालात तथा अपने कर्मियों के आवासन से लेकर भोजन तक का खुद मुआयना क...