कौशाम्बी, जनवरी 29 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को आरपीएफ चौकी प्रभारी सुरेन्द्र पासवान ने फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों से पूछताछ कर असुविधाओं की जानकारी ली। बेवजह बैठे लोगों को स्टेशन परिसर से बाहर जाने की हिदायत दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि महाकुम्भ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को सुरक्षा का एहसास भी कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...