सहारनपुर, जून 16 -- जीआरपी एसपी आशुतोष शुक्ला ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाए। संदिग्धों पर पुलिस नजर रहे। इसके साथ ही उन्होंने लंबित मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए। रविवार को जीआरपी एसपी मुरादाबाद आशुतोष शुक्ला ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर कोतवाली जीआरपी का निरीक्षण किया। उन्होंने शस्त्रागार से लेकर थाने में मौजूद रजिस्टर और मालखाने बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ को शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाए। लंबित मामलों का समय रहते निस्तारण कराएं। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए। समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाए, जिन घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ है, उनके खुलासे को तेजी से जांच की जाए। इसके पश्चात एसपी जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म ...