लखनऊ, मई 21 -- फोटो- -उतरेठिया और ट्रांसपोर्ट नगर पर कुछ ट्रेन डायवर्ट करेंगे -लखनऊ मंडल के 12 क्रासिंग गेटों को इंटरलॉक किया जाएगा लखनऊ। प्रमुख संवाददाता यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों का समय से संचालन हमारी प्राथमिकता में है। स्टेशनों को अपग्रेड करने के लिए जो निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनको समय से गुणवत्ता पूर्वक पूरा कराना भी हमारा लक्ष्य है। यह बात उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने कही। डीआरएम का पदभार ग्रहण करने के बाद वह पहली बार पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो कार्य प्राथमिकता से करने हैं, उसमें यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों का समय से संचालन सबसे अहम है। इसके अलावा यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और जो कार्य चल रहे हैं, उन्हें गति देकर समय से पूरा करवाना भी प्राथमिकता में है। कहा कि आज का दौर तकनी...