समस्तीपुर, दिसम्बर 30 -- समस्तीपुर। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल में 15 दिवसीय सघन संरक्षा अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत कोचिंग स्टॉक की संरक्षा सुनिश्चित की जायेगी। इसके तहत ट्रेनों में संभावित तकनीकी खामियों की पहचान कर समय रहते उनके निराकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस बाबत विज्ञप्ति जारी कर मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि यात्रियों की संरक्षा भारतीय रेल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 15 दिवसीय सघन संरक्षा अभियान के माध्यम से कोचिंग स्टॉकों की सूक्ष्म जांच कर संभावित जोखिमों की पहचान और उनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है। इससे ट्रेन परिचालन और अधिक सुरक्षित और विश्वसनीय होगा। इस अभियान के माध्यम से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह सुरक्षित, भरोसेमंद...