प्रयागराज, अगस्त 26 -- प्रयागराज। त्योहारों पर ट्रेनों में नोरूम की स्थिति में रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। साप्ताहिक ट्रेन 09025 वलसाड दानापुर सोमवार को 29 दिसंबर और वापसी में 30 दिसंबर तक संचालित होगी। इसी तरह 09117 उधना सूबेदारगंज प्रत्येक शुक्रवार को 26 दिसंबर तक और वापसी में 27 दिसंबर तक चलेगी। 09075 मुंबई से सेंट्रल काठगोदाम बुधवार को 31 दिसंबर और वापसी में एक जनवरी 2026 तक संचालित होगी। इ सी तरह 09185-86 मुंबई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज 28 दिसंबर, 09031-32 उधना जयनगर 28 दिसंबर, 09343-44 डॉ. अम्बेडकर नगर पटना 25 दिसंबर और 09039 उधना धनबाद प्रत्येक शुक्रवार 26 दिसंबर और वापसी में प्रत्येक रविवार 28 दिसंबर तक संचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...