बेगुसराय, नवम्बर 23 -- बरौनी, निज संवाददाता। अब बरौनी आरपीएफ ट्रेनों व स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ की निगरानी व नियंत्रण आसानी से कर पाएगा। अब आरपीएफ कैमरे से लैस होकर भीड़ की मॉनिटरिंग कर रहा है। इस कैमरे के जरिए एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही रिमोट मॉनिटरिंग भी आसान हो पाएगी। बरौनी जंक्शन पर आरपीएफ ने जवानों को एचडी यानी हाईडेफिनेशन रेसोल्यूशन वाले छह बॉडी वोर्न कैमरे उपलब्ध कराए गए है। इन कैमेरे में वीडियो को रिकॉर्ड करने के अलावा जीपीएस से कनेक्ट कर लाइव स्ट्रीमिंग भी करने की सुविधा है। इस डिवाइस से आरपीएफ अब पहले से ज्यादा कारगर तरीके से सुरक्षा को दृष्टि से भीड़ की मॉनिटरिंग कर पाएगा। शादी ब्याह व मांगलिक कार्यक्रमों पर बड़ी संख्या में देश के विभिन्न शहरों से आने व जाने वाले परदेशियों को असामाजिक तत्वों से बचाने के लिए जंक्शन व ट्रेनों...