गया, मार्च 17 -- होली का त्योहार मनाकर वापस लौटने वाले प्रदेशियों व लोगों की गया जंक्शन पर उमड़ी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए जोनल अधिकारियों ने कमान संभाल रखा है। गया जंक्शन सहित ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ डीआईजी (प्रभार)अरुण कुमार चौरसिया और डिप्टी सीसीएम आरके मोदी जंक्शन पर कैम्प किये। होली त्योहार मनाकर लौटने वाले लोगो की भीड़ के बीच किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए सुरक्षा की चौकसी बढ़ा दी गई है। भीड़ को नियंत्रित बनाये रखने के साथ यात्रियों को सुरक्षा व सहायता उपलब्ध कराने के उद्देध्य को लेकर प्लेटफार्मो व बाहरी परिसर में आरपीएफ-जीआरपी व कॉमर्शियल विभाग सहित चेकिंग स्टाफ की टीम की तैनाती बढ़ा दी गई है। आरपीएफ डीआईजी व डिप्टी सीसीएम खुद सोमवार को गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, पूरी-नई दिल्ली पुरुषो...