सीवान, नवम्बर 5 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। छठ महापर्व की समाप्ति के बाद प्रवासी अपने काम पर लौटने लगे हैं। काफी संख्या में प्रवासी लौट चुके हैं जबकि कई अभी लौटने में जुटे हैं। इन प्रवासियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर स्थानीय रूट पर रेलवे प्रशासन द्वारा कई विशेष गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। इन विशेष गाड़ियों में अभी बर्थ खाली है और प्रवासियों से अपील की जा रही है कि वे भीड़ का हिस्सा बनने के बजाए इन ट्रेनों से कंफर्म टिकट कराकर सुगम यात्रा करें। वहीं, कई प्रवासी रूट पर संचालित नियमित ट्रेनों से किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं तो कई कंफर्म सीट के इंतजार में बैठे हैं। बताया गया कि सीवाान से होकर छपरा से चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी में 14 नवम्बर को वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 608 बर्थ, छपरा से चलने वा...