रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए और प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को असुविधा से राहत देने के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। यह सुविधा रांची रेलमंडल से चलने वाली ट्रेनों में करने का निर्णय हुआ है। इसके तहत रांची-वाराणसी एक्सप्रेस में 29 और 30 दिसंबर को द्वितीय श्रेणी स्लीपर का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। रोलिंग ब्लॉक के कारण प्रभावित रहेंगी ट्रेनें रांची। दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत विकास कार्य को चलते रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। ऐसे में वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 29 से 31 दिसंबर और एक से चार जनवरी तक गोमो-हटिया-गोमो के बीच रद्द रहेगी। इसके अलावा हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 30 दिसंबर को दो घंटे विलंब से हटिया स्टेशन से रवाना ...