प्रयागराज, अक्टूबर 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब रोजाना उड़ान की सुविधा नहीं मिलेगी। विमानन कंपनियों ने नया विंटर शेड्यूल लागू करते हुए फ्लाइटों के फेरे घटा दिए हैं। इससे यात्रियों को टिकट बुकिंग में दिक्कतें बढ़ गई हैं और किराए में भी इजाफा हुआ है। इंडिगो ने प्रयागराज नई दिल्ली की दैनिक उड़ान को अब सप्ताह में सात दिन की जगह छह दिन कर दिया है। वहीं एलाइंस एयर की फ्लाइट जो तीन दिन थी, अब सिर्फ एक दिन ही उड़ान भरेगी। यात्रियों का कहना है कि रोजाना दिल्ली आने-जाने वाले व्यापारियों, अधिकारियों और छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। शहर के व्यापारी संदीप कुमार ने बताया कि हर दिन दिल्ली जाने वाले यात्रियों की संख्या हजारों में है। अब या तो लखनऊ होकर जाना पड़ेगा या ट्रेन पर निर्भर रहना होग...